main newsउत्तर प्रदेशभारत
खुशखबरी : राम मंदिर ट्रस्ट में दान करने वालों को मिलेगी आयकर में 50 प्रतिशत तक की छूट

अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए दान देने वाले लोगों को अब वित्तीय वर्ष 2020-21 से आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत कर में छूट दी जाएगी। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस ट्रस्ट की स्थापना ५ फरवरी को की गयी थी
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक ऐतिहासिक अहमियत वाली जगह है और पूजा का एक लोकप्रिय स्थल है। आयकर अधिनियम की धारा 80 जी की उप-धारा (दो) के खंड (बी) के तहत इसके निर्माण में जुटे ट्रस्ट को दान करने वाले लोगों को 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है।