मात्र 50 दिनों बाद भारत में कोरोना के मामले एक लाख के पार पहुंच चुके हैं। लेकिन बड़ी बात ये है कि साथ ही इससे ठीक होने की दर भी ज्यादा है। लेकिन लॉकडाउन 4.0 ये स्पीड ज्यदा तेज होने वाली है
बीते एक हफ्ते से मरीजो में आयी तेजी यही बता रही है की ये 31 मई तक २ लाख का आंकड़ा पार कर सकती है I विशेषग्य इसका कारण सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 में छुट देते को एक बड़ा कारण मान रहे है I अभी तक के रुझान के अनुसार जैसे जैसे लोगो का आवागमन बढेगा , ओफ्फिसस और फैक्ट्री खोले जायेंगे कोरोना संक्रमित होने की दर बदती जायेगी I
बीते ३ दिनों में नॉएडा के ओप्पो , वीवो और जी टीवी के स्टूडियो में आये केस इसकी पुष्टि कर रहे है I हालाँकि दिल्ली सरकार ने तो लगभग सभी दुकाने खोलने के आदेश दे दिए हैं I वहीं यूपी में भी दुकाने कुछ नियमो के साथ खोलने के आदेश आ गये है , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में १०००० टेस्ट प्रतिदिन करने का भी आदेश दिया है I
दुनिया में कोरोना के कुल मामले 50 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। इनमें से 317792 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है। वहां कुल 15 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं जिनमें से 91 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में 100,161 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 3,144 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत 11वें स्थान पर है।