ग्रेटर नोएडा वेस्ट लॉक डाऊन 3 कोरोना कोविड 19 महामारी की वजह से अलग अलग क्षेत्रों में हजारों मजदूर, बच्चे, महिलाएं फ़सी हुई है लेकिन नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय की आंखें उस समय भर आई जब गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास बनी झुग्गी में रहने वाली एक महिला का फोन आया और उसने कहा कि बेटा मेरे घर में 2 दिन से चूल्हा नहीं जला है और मेरी दो जवान बेटियां हैं, राशन व खाने के लिए भटक रहे है
ऐसे में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान स्वयं क्रॉसिंग रिपब्लिक टीम के साथ पहुंचे और वह महिला जो कि 2 घंटे से इंतजार कर रही थी उसको लगभग 20 दिन का राशन जिसमें 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 4 किलो दाल और मसाले दिए सब्ज़ी लोकी, सीताफल मिर्ची भी दी, राशन पाकर महिला के आखो में आंसू आ गए