एनसीआर खबर डेस्क I उत्तर प्रदेश में पीपीपी मोडल के तहत २३ हैतेच बस अड्डो का निर्माण किया जाएगा ये बात नॉएडा के सेक्टर ३५ में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया ने पत्रकारों से कही I अशोक कटारिया नॉएडा के सेक्टर 35 सामुदायिक केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में आये हुए थे जहाँ बिजनोर जिले के इस नेता का सम्मान समारोह किया गया I कार्यक्रम में नहटोर के विधायक ओम कुमार भी उपस्थित थे
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्शोरदुषण पर अशोक कटारिया ने कहा कि यह किसी एक विभाग के नहीं संपूर्ण समाज के सहयोग से ही सुधार होगा उन्होंने कहा की ‘प्रदूषण समाज फैलाता, समाज ही नियंत्रण करेगा’ प्रदूषण पूरे समाज के रहन सहन, सम्पूर्ण समाज की दिक्कत है
बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी को सहभागिता निभाते हुए जिम्मेदारी लेनी होगी हमें इसकी रोकथाम के लिए वृक्ष लगाने होंगे, सामाजिक जागरूकता जन जागरण के कार्यक्रम चलाने होंगे और उसी से ही प्रदूषण पर रोक लगाई जा सकेगी