निराला एस्टेट सोसाइटी में पतवारी के गार्ड की सैलरी ना देने के विवाद में अब दादरी विधायक तेजपाल नागर ने हस्तक्षेप किया है और लोगो को यकीन दिलाया की उनकी बात प्रबंधन से बात हुई है सभी सुरक्षाकर्मी बंधुओं को उनकी पूरी सैलेरी सम्मान सहित दी जाएगी।
कोरोना के संकटकाल में दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के साथ मैं सदैव खड़ा रहूंगा।
आप सभी निराला स्टेट के निवासियों को बताना चाहता हूँ कि मेरी कोलियर प्रबंधन से बात हो गई है, सभी सुरक्षाकर्मी बंधुओं को उनकी पूरी सैलेरी सम्मान सहित दी जाएगी।
— Tejpal Nagar MLA (@tejpalnagarMLA) May 13, 2020
कोरोना के संकटकाल में दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के साथ मैं सदैव खड़ा रहूंगा। https://t.co/eYyt2YObgu
क्या है मुद्दा ?
दरअसल महीने भर पहले जब पतवारी कन्तेंमेंट जोन बनाया गया था तो निराला एस्टेट सोसाइटी में काम करने वाले गार्ड को घर पर ही रहने को कहा गया था , और बोला था इस दौरान का सैलरी दिया जाएगा लेकिन बाद में लोगो ने निराला स्टेट में कोलियर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा कर्मियों को वेतन नहीं दिया जाने की शिकायत की थी
लोगो का आरोप था की उन्होंने तो पुरे पैसे दिए है उसके बावजूद कोलियर ने ग़रीब सुरक्षाकर्मियों को पैसा देने से मना कर दिया
निवासियों द्वारा मेंटेनेंस का पूरा पैसा हर महीने दिया जा रहा है उसके बावजूद
— GreNo West Welfare (@GrenowestW) May 12, 2020
@colliers कोलियर ने ग़रीब सुरक्षाकर्मियों को पैसा देने से मना कर दिया @OfficialGNIDA @SHObisrakh