main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
टिकटॉक स्टार शाहरुख़ मोबाइल झपटमारी गैंग में शामिल, नॉएडा में अरेस्ट
एनसीआर खबर डेस्कI टिकटॉक पर लोग विडियो बनाकर स्टार तो बन जा रहे है और आप जनता उनको पसंद भी कर रही है , लेकिन रुकिए, नॉएडा में में एक टिकटॉक स्टार को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसके साथ ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी अरेस्ट किया है।
मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक़ पकड़े गए शख्स का नाम शाहरुख खान है और उसके टिकटॉक पर उसके 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं, पुलिस ने शाहरुख को ग्रेटर नोएडा में पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, वह मोबाइल छीननेवाले गिरोह का हिस्सा है।
ऐसे में अपने आसपास के लोगो से अब ज्यदा सावधान रहनेकी ज़रूरत है I क्राइम करने वाले वाले आस पास ही हो सकते है