ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मंगलवार से नियमानुसार मिलने पर अथॉरिटी ने 57 कंपनियों और 11 बिल्डरों को काम करने की अनुमति दी। वहीं गाइडलाइन के अनुसार प्रावधानों को पूरा न करने वाली 88 कंपनियों के आवेदनों को रिजेक्ट भी किया गया।
मंगलवार शाम 5 बजे तक ग्रेटर नोएडा एरिया में कंपनी चालू करने के लिए पोर्टल ipassgbn.azurewebsites.net पर 152 कंपनियों ने काम चालू करने की अनुमति मांगी। इनमें से गाइडलाइन के आधार पर 57 कंपनियों को काम करने की अनुमति दे दी गई। 7 आवेदन नोएडा के एसईजेड एरिया के थे। इन्हें एनएसईजेड कमिश्नर के पास भेज दिया गया है
हालाँकि ट्विटर पर नियम से उद्यमियों ने वेबसाइट के ना चलने और रिस्पांस ना देने के भी शिकायत की । एनसीआर खबर से बताते हुए एक कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जो चीजें मांगी थी सबमिट कर दी गई है मगर उसके बाद स्टेटस अपडेट नहीं दिखा रहा है
ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ एवं जिले के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि शहर की औद्योगिक इकाईयों को खोलने के लिए शासन ने गाइडलाइन के साथ खोलने की अनुमति दी है। इससे शहर में विकास की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी।