पुलिस के साथ मंथन स्कुल पुहंचा नेफोवा,स्कुल ने मांगी माफ़ी

मंथन स्कुल में केजी में पढ़ने वाली ग्रेनो निवासी अमित सहगल की बच्ची के साथ हुए दुर्वयवहार प्रकरण में पुलिस और नेफोवा ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद मथन स्कुल की टीचर और प्रधानाचार्य ने माफ़ी माग ली है I

CCTV फुटेज के अनुसार बच्ची के साथ हुई घटना जान्भुझ कर नहीं की गयी I टीचर ने बच्ची को अपनी और खीचा जिसके बाद बच्ची के हाथ में परेशानी हुई I हलानंकी क्यूँ इस घटना के बॉस पेरेंट्स को इनफ़ओरम नहीं किया ये स्पष्ट नहीं है I माफ़ी के बॉस बच्ची के पिता ने इस परकरन पर संतुष्टि जाहिर की

पूरी खबर देखे : ग्रेनोवेस्ट में पब्लिच्क स्कुल में शिक्षिका ने मरोडा बच्ची का हाथ, कोहनी खिसकी

आपको बता दें कि कल रात आयी खबरों के अनुसार बच्ची के पिता अमित सहगल ने मथन स्कुल कितीच्र लीना और प्रधानाचार्य पर आरोप लगाए की उनकी बच्ची के साथ टीचर ने दुर्वयवहार किया जिसके बाद उसकी कोहनी उतर गयी I

नॉएडा पुलिस ने भी इस मामले में थाना प्रभारी बिसरख के रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा की सीसीटीवी फुटेज में बच्ची के साथ जान्भुझ कर कोई दुर्भ्व्हार नहीं दिखाई दिया है पुलिस ने स्कुल को आगे से बच्चो के साथ और ध्यान से बर्ताब करने को कहा है

वहीं नेफोवा ने इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया