३ मई को लॉक डाउन समाप्त होने की तारिख जैसे जैसे पास आ रही है लोगो के दिलो में इसके आगे बढ़ने की सम्भावना भी बढ़ रही है I कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में भी इसे आगे बढाने को लेकर बातें हुई I गृह मंत्री अमित शाह भी लॉक डाउन के समर्थन में दिखे तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ये माना कि लम्बे समय तक मास्क पहन कर रहना होगा
ऐसे में दिल्ली, राजस्थान पंजाब जैसे राज्य पहले ही अलग अलग समय तक लॉक डाउन बढाने का संकेत दे चुके है तो क्या प्रधानमंत्री भी इसको मई में आगे बढ़ाने में हां करेंगे ।
यदि मई महीने में कैलेंडर में अवकाश देखा जाए तो ३ मई के बाद भी १२ दिन सरकारी अवकाश है ऐसे सरकार २५ मई या ३१ मई तक इस लॉक डाउन को बढ़ा सकती है । हालांकि प्रधानमंत्री इसको किस तरह से देखगे इसकी पुष्टि एनसीआर खबर नहीं करता है लेकिन जिस तरह राज्यो ने कोरोना को लेकर अपनी चिंता जताई है उससे ये लगता है कि सरकार इसको आगे कर देगी आइए देखते हैं कि मई में कौन कौन सी छुट्टियां है
- 7 मई: बुद्ध पूर्णिमा (पटना, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, गुवाहाटी, पुणे और बेंगलुरु समेत देश के कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक)
- 8 मई:रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कोलकाता में अवकाश रहेगा)
- 9 मई: दूसरे शनिवार का अवकाश
- 10 मई:रविवार
- 17 मई: रविवार
- 21 मई:शब-ए-कदर ( जम्मू-कश्मीर में अवकाश रहेगा)
- 22 मई:जुम्मत-उल-विदा (इस मौके पर भी जम्मू-श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी)
- 23 मई:शनिवार
- 24 मई: रविवार
- 25 मई: ईद (पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक)
- 31 मई:रविवार