updated@8.35PM गौतम बुध नगर मे आज तक कोरोना संक्रमित लोगो की कुल संख्या १०९ हो गयी है I इसके हिसाब से कुल 6 नए लोगो के संक्रमण की बात मानी जा रही है I हालाँकि इसकी पूरी जानकारी अभी तक नहीं आयी है की नए संक्रमित लोग कहाँ कहाँ हैं डा संजीव मांगलिक के अनुसार भेजी गयी प्रसासनिक जानकारी में आज तक संक्रमित लोगो की संख्या १०९ लिखी गयी है जबकि कुल ठीक हुए लोगो की संख्या ५६ है और एक्टिव मरीजो की संख्या ५३ बताई गयी है
प्रशासन के अनुसार प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगो के मामले गौतम बुध नगर प्रथम स्थान पर है और यहाँ ठीक होने वाले लू का प्रतिशत ५०% है
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायो लॉजिकल सेक्टर 62 से जो सूचना आई है उसके मुताबिक वहां सेे 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।इसमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया है कि इसकी सूचना सेक्टर 39 स्थित सीएमओ कार्यालय को दी गई जहां से इन चारों मरीजों को ग्रेटर नोएडा के शारदा इंस्टिट्यूट में इलाज के लिए भेजा गया है। जो सूचना आई है उसके मुताबिक एक पुरुष मरीज 48 साल का, महिला 32 साल की है जबकि एक युवक 18 साल और एक 11 साल का बच्चा है। ये एक ही परिवार से बताये गए हैं। इसके अलावे 2 अन्य मरीज़ भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। नोएडा में 6 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने पर अब जिले में कुल 109 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।