सामाजिक संस्था नेफोमा के कोरोना कोविड 19 लॉक डाऊन में योगदान को देखते हुए विधायक तेजपाल नागर ने बिसरख मंडल रवि भदौरिया के साथ नेफोमा रसोई का दौरा किया, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान व टीम के सदस्यों से मुलाकात कर हाल-चाल का पूछा ।
विधायक तेजपाल नागर ने नेफोमा रसोई के बारे में तारीफ करते हुए कहा आज 24 वें दिन तक नेफोमा रसोई और नेफोमा टीम के सभी सदस्य बहुत ही लगन से क्षेत्र के लेबर मजदूर महिलाएं बच्चे जहां भूखे हैं उनको खाना खिलाने का पुण्य काम कर रहे हैं जो कि बहुत ही तारीफे काबिल है उन्होंने कहा की जनता को आज सहयोग की जरूरत है लॉक डाउन का पूरी तरह पालन हो तभी कोरोना बीमारी से लड़ा जा सकता है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने विधायक को बताया जब से सरकार द्वारा घोषणा की गई उसके पहले दिन से ही नेफोमा टीम द्वारा अपने कोरोना वोलेनेटियर्स ग्रुप बनाकर राशन वितरण किया गया, साथ ही साथ रसोई में बना खाने के पेकेट भी अलग अलग सोसाइटी के बाहर बनी झुग्गियों में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों को बाटे जा रहे है
नेफोमा टीम की तरफ से श्याम गुप्ता, राज चौधरी, नितिन राणा, विपिन श्रीवास्तव, उमेश सिंह, राहुल यादव आदि मौजूद रहे, भाजपा से बिसरख मंडल सदस्य मुकेश चौहान, आदित्य भटनागर आदि मौजूद थे ।