main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

इनकी तरह बने कोरोना के हीरो : अपनी विदेश से लौटने की जानकारी को सार्वजनिक करें

कोरोना वायरस को लेकर लगातार तरह तरह की खबरें आ रही हैं अब तक नोएडा में तीन केस को रोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन सख्त है महामारी एक्ट को लागू किया जा चुका है इसके बाद सभी सोसाइटी और आरडब्ल्यूए लगातार अपने अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं लोगों की जानकारियां ले रहे हैं सामाजिक संस्थाएं मास्क और सनराइजर्स बांट रही हैं

Korona के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन और सोसायटी ओं में लगातार अपील की जा रही है कि अगर कोई व्यक्ति विदेश से पिछले 15 दिनों में आया हो तो वह खुद ही अपनी स्कैनिंग और बाकी जानकारियां सबको दे ताकि इसको लेकर कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न ना हो हालांकि लोग इन बातों को छुपा रहे हैं ऐसी तमाम बातें की लोग चुपचाप अपने घरों में बैठ गए हैं लेकिन इन सबसे अलग ग्रेटर नोएडा बेस्ट की अरिहंत आर्डन सोसाइटी में एक बेहतर मिसाल दी वहां के रहने वाले सज्जन एससी सक्सेना ने

एससी सक्सेना कल ही यूएसए से लौटे हैं और उन्होंने आने के बाद सबसे पहले एक मैसेज सोसाइटी के अधिकारियों को भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सेफ स्कैनिंग एयरपोर्ट पर हो चुकी है और उसके अनुसार उनको कोराना का कोई लक्षण नहीं है फिर भी सबके हित में वह सारी प्रिकॉशन रख रहे हैं तथा अगले १४ दिनों तक अपने घर में ही रहेंगे

Dear (Secretary AAO),
Me S C Saxena and my wife have been returned from our happy and healthy family visit from USA tomorrow (17 Mach 2020) after properly screening and medical checkup at Delhi airport before entry. We have not any health problems and we are perfectly healthy and fit.
I again inform you that we come back from only a happy family visit of my son’s family from a safe country and place, no body should be worried about our returning at the society. We are feeling happy coming back with our lovely people/society
Thanks and regards.

एससी सक्सेना की इस पहल ने सभी का मन जीत लिया और बाकी लोगों को भी उनकी तरह ही सामने आने को प्रोत्साहित किया जा रहा है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button