बदरपुर पुलिस ने शादीपुर की जोड़ी गांव में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने से रोकने के लिए 11 लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है । वहीं एक अन्य समाचार के अनुसार दोनों पक्षों के बीच स्थानीय विधायक की उपस्थिति में समझौता हो गया है ।
जानकारी के अनुसार गांव की एक विवादित कुए पर पूजन को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोकने के प्रयास किए थे । इससे पहले गांव में झील की जमीन पर एक मदरसे के बने होने की सूचना आई थी जिसको प्रशासन ने गिरा दिया था इसी को लेकर लगातार दोनों पक्षों की ओर से विवाद चल रहा था । समझौते के अनुसार विवादित स्थल पर मंदिरों देवताओं की प्रतिमा स्थापित नहीं होगी किंतु शुभ कार्यों के लिए कुआं पूजन की अनुमति रहेगी
शिवरात्रि पर कुएं में जल चढ़ाने को लेकर पुलिस से हुआ था विवाद
आपको बता दें कि शिवरात्रि पर कुएं में जल चढ़ाने को लेकर पुलिस के द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग का एक वीडियो वायरल हुआ था वह इसी जगह का था जिसके कारण पुलिस और लोगों के बीच विवाद हुआ और अब इसी प्रकरण में 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोगो के आरोप है कि एक ही समुदाय के लोगो के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है ।