कोरोना को लेकर जाएं एक और पूरा देश डॉक्टर पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मियों के लिए ताली बजाता है उनको प्रणाम करता है वहीं कुछ लोग उनके साथ दुर्व्यवहार करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं ऐसी ही एक खबर मेरठ के शास्त्री नगर से आई है मेरठ के शास्त्री नगर में रहने वाले प्रशांत भटनागर ने आज पुलिस को बताया उनकी सोसायटी के लोगों ने उनके साथ बदतमीजी करी जिसके चलते उनका हाथ फैक्चर हो गया है , उन्होंने बताया कि जब से वो कोरोना की चलते वह हॉस्पिटल में भी सेवाएं दे रहे हैं तभी से उनके आसपास के लोग उनको तंग कर रहे हैं उनको लगता है कि शायद उनके हॉस्पिटल जाने के चलते उनको भी करो ना हो जाए गा । बीती रात उन्होंने उनकी पार्किंग की जगह पर गार्ड केबिन के रख दिया जिसके बाद कहासुनी के में उन पर हमला कर दिया गया
मारपीट की घटना केबाद पीड़ित डॉक्टर ने नौचन्दी थाना में तहरीर दी. उन्होंने युध्दवीर सिंह यादव और जुगल किशोर साहनी पर मारपीट का आरोप लगाया है. डॉक्टर को कभी कॉलोनी के गेट का ताला लगाकर तो कभी किसी और तरीके से परेशान किया जा रहा था. नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 6 में डॉक्टर प्रशांत भटनागर पुत्र विमल भटनागर पिछले 6 साल से किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं ।
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या कोरोना से जूझ रहे देश में क्या सिर्फ इसलिये लोग अभद्रता कर सकते हैं कि अमुक व्यक्ति कोराना वॉरियर में शामिल हैं। क्या वाकई किसी को शौक है अपनी जान ख़तरे में डालने का। अगर डॉक्टर्स, पुलिस, मीडिया भी कोरो ना से ऐसे ही डर कर घर बैठ जाते हैं फिर सोचिए जरा क्या नज़ारा होगा।