मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जनपदों में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक और सामूहिक कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं देंगे। । इसके बाद की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई व्यवस्था न शुरू हो।
इस दौरान योगी ने अवैध शराब की तस्करी और गोकशी पर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शराबबंदी की घटनाओं को रोकें और गोकशी करने वालों पर सख्ती करें।
यही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर जिले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम बनाकर लॉकडाउन को सफल बनाएं। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलाधिकारी टीम गठित कर अधिकारियों की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करें। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कर रहे हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रमजान में भी मुस्लिम समुदाय को धर्मगुरुओं ने घर में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई आयोजन न हो।