लॉकडाउन 2.0 की अवधि खत्म होने में अब सिर्फ ३ दिन शेष हैं। इसके बाद देश के कुछ हिस्सों में राहत मिल सकती है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल यह संभव नहीं है। क्योंकि, दिल्ली के हालत बिलकुल भी अच्छे नहीं है I बीते दिनों दिल्ली में कोविड १९ के लिए बनी प्रबंधन समिति ने भी इसको १७ मई तक बढाने की सलाह दी थी
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में तीसरा लॉकडाउन दो से तीन सप्ताह का हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि अब तीसरे लॉकडाउन और नई रणनीति के साथ जीरो से एक बार फिर कोरोना को हराने की तैयारी है। सभी जिला प्रशासन ने बुधवार से माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर काम शुरू कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद दिल्ली सरकार ने इसकी तैयारी भी कर ली है। दिल्ली सरकार की कोविड प्रबंधन को लेकर गठित कमेटी का भी यही सुझाव है।