लॉकडाउन स्टोरीज: जानिये इस लॉकडाउन में कैसे दादरी विधायक तेजपाल नागर लोगो की मदद कर रहे है

ग्रेटर नॉएडा दादरी विधान सभा के अंतर्गत आता है और यहाँ के विधायक तेजपाल नागर हैं I गुरु जी के नाम से मशहूर तेजपाल नागर लगातार ज़मीनी स्तर से काम करने में लगे हैं I जिसका उदहार आज फिर सामने आया जब एक महिला ने उन्हें अपने ट्वीट में धन्यवाद दिया I

जानकारी के मुताबिक़ रूचि जायसवाल ग्रेटर नॉएडा की एक सोसाइटी में रहती हैं और गर्भवती हैं उनके पति इस समय देहरादून में लॉक डाउन के चलते फंसे हुए हैं I ऐसे में वो कानपुर से अपनी माँ को यहाँ बुलाने का प्रयास कर रही थी लेकिन कानपुर से इसके लिए पास नहीं बन पा रहा था I रूचि ने अपनी समस्या ट्वीट के जरिये जाहिर की I

जिसके बाद भाजपा के धिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4Bisrakh पर रुचि जी का ट्वीट आया कि उन्हें मदद की जरूरत है, बिना विलम्ब किये उनसे संपर्क किया गया, विस्तृत जानकारी ली गयी, साथ ही भाजपा आईटी टीम ने अध्य्क्ष रवि भदौरिया ने विधायक तेजपाल नागर को जानकारी दी व मदद की चर्चा की।

एनसीआर खबर से बातचीत में रूचि ने बताया की विधायक तेजपाल नागर ने स्वयं उनसे बात करके उन्हें इसमें मदद की और आज उनकी माँ कानपुर से ग्रेटर नॉएडा आ रही हैं

ऐसा ही एक और किस्सा ४ दिन पहले ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में हुआ I ग्रेटर नॉएडा के अरिहंत आर्डन निवासी नवीन कुमार ने बताया की उनके यहाँ एक टावर की लिफ्ट ख़राब हो गयी थी जिसके लिए टेक्लॉनीशियन लाकडाउन के चलते नहीं आ पा रहा था I लिफ्ट ख़राब होने से लोगो की परेशानी बढ़ गयी ऐसे में मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने इसके लिए मदद की और लिफ्ट ठीक हो पायी

आपको बता दें की विधायक तेजपाल नागर रोजाना लगभग ५० लोगो से स्वयं बात कर रहे हैं I उन्होंने एनसीआर खबर को बताया की उन्होंने खुद अपने पास ही रखा हुआ है और रात को भी साथ ही रख रहे हैं ताकि किसी की कोई काल छुट ना जाए