सेक्टर-119 स्थित एक नामचीन स्कुल के पैरंट्स ने फीस के मामले को लेकर स्कूल के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराया है। लोगो का आरोप है लॉकडाउन में जहां लोगों की नौकरी जा रही है। ऐसे में भी स्कूल बढ़ी हुई फीस देने का अभिभावकों पर दबाव बना रहा है।
आपको बता दें की 21 अप्रैल को मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने एक आदेश जारी करके सिर्फ ट्रांसपोर्ट फी ना लेने का ही आदेश दिया है ऐसे में पैरेंट्स की मांग हैं बढ़ी फीस वापस लेने के साथ ही स्कूल को फीस में रियायत देनी चाहिए।
स्कुल टीचर्स को सैलरी देने की बात कहकर फीस जमा कराने का रिमाइंडर स्कूल बार-बार भेज रहा है। जबकि नॉएडा में कई स्कुलो में काम कर रहे टीचेर शिकायत कर रहे है की उनको मार्च में भी सैलरी कम मिली है
सोशल मीडिया पर भी पैरेंट्स लगातार लिख रहे है ऐसी एक वंदना फीस बढोतरी को लेकर सर्कार से गाइड लाइन लाने की माग सर्कार से कर रही है
@PMOIndia @PankajSinghBJP @CeoNoida @dr_maheshsharma @cbseindia29 @narendramodi @HRDMinistry @DrRPNishank @narendramodi @myogioffice Requesting you to give official guidelines to noida private schools to Roll back fee hike for 2020-21,waive annual fees and meal charges https://t.co/eMmR3pZAYo
— Vinamra Ghildiyal (@vinamravinny) April 23, 2020
वहीं एक पेरेंट्स सचिन गुप्ता तो स्कुलो पर इस समय नाजायज़ फायदा उठाने का आरोप लगाते है
@myogioffice @dmgbnagar @dm_ghaziabad suhas – Similar case is of Noida too. I am surprised they did fee hike and asking parents to pay. Untill and unless government schools are not operating , private schools should be shut. Why inequality ? Why private school have an advantage https://t.co/g05UkKpUdN
— Sachin Gupta (@sachin_s_gupta) April 23, 2020