कोरोना जांच रिपोर्ट आने में देर होने के कारण दिल्ली सरकार ने अब नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआईबी) लैब में भेजने पर रोक लगा दी है। 3 मई तक नोएडा की लैब में सैंपल नहीं भेजे जाएंगे। इसके अलावा सैंपल केंद्र सरकार की दूसरी लैब या फिर प्राइवेट लैब भेजे जाएंगे, ताकि रिपोर्ट टाइम पर आ सके।
इस संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो लैब सैंपल जमा करने के एक दिन के अंदर रिपोर्ट दे उसे ही सैंपल भेजे जाएं। गौरतलब है कि कुछ अस्पताल की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह तक का समय लग रहा था। आंबेडकर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट आने में ज्यादा वक्त लगने की वजह से कर्मचारियों ने नाराजगी भी जताई थी।