अरिहंत आर्डन सोसायटी के मार्केट में कल चर्चा में आई ग्रॉसरी शॉप आज खुल गई है कल रात शॉप के मालिक अनुज जैन ने एनसीआर खबर को बताया कि उनके निराला ग्रीनशयार में रीन वाले एम्पलाई शॉप पर नहीं आ रहे हैं शॉप को सैनिटाइज़ कर दिया गया है कल वो देर से आए इसलिए कल यह कन्फ्यूजन हो गया शॉप सरकारी नियम के अनुसार खुलती रहेगी लेकिन बदली परिस्थितियों में शॉप ९ बजे से ५ बजे तक ही खुलेगी ।
वही निराला एस्टेट सोसाइटी में ग्रॉसरी शॉप पर लोगों ने समझदारी का परिचय देना शुरू कर दिया है लोग समान लाइन लगा कर ले रहे हैं और 1 मीटर का डिस्टेंस मेंटेन कर रहे हैं जिसके चलते लाइन जरूर लंबी हो गई है लेकिन लोगों की सुरक्षा वर्दी हैं निराला स्टेट से अजीम खान ने बताया कि सभी लोग धैर्य पूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं