कोरोना माहमारी भी धार्मिक कट्टरपंथी लोगों को भ्रमित करने से बाज नहीं आ रहे हैं । दिल्ली के जहांगीरपुरी के महेंद्रा पार्क इलाके में एक पादरी ने प्रार्थना के नाम पर अपने घर पर भीड़ जुटाई ।
महेंद्रा पार्क थाने में तैनात सिपाही नरेश व महिला सिपाही सोनिया ए-ब्लॉक, अग्रवाल स्वीट्स जहांगीरपुरी के पास गश्त पर थे। इस बीच उनको सूचना मिली कि एक पादरी ने अपने घर पर लोगों की भारी भीड़ जुटाई हुई है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर छापेमारी की गई। जांच के दौरान पुलिस को छोटे से मकान में पादरी समेत 9 लोग मिले, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं।
पुलिस ने सभी के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन और महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में मामला दर्ज लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।