सुहास.एल वाई को गौतम बुध नगर का नया डीएम बनाया गया है। वो गौतम बुध नगर में बीएन सिंह की जगह कार्यभार संभालेंगे ।
आपको बता दें आज मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ मैं नोएडा में अपने दौरे के दौरान सीएमओ और डीएम दोनों को ही कोरोना वायरस के कार्यों में हो रही लापरवाही और आरोप-प्रत्यारोप पर कड़ी फटकार लगाई थी मुख्यमंत्री इस बात से भी नाराज थे कि सीजफायर कंपनी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी जिसके बाद डीएम बीएन सिंह ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर 3 महीने अवकाश पर जाने की प्रार्थना की थी इस घटना के बाद बताया गया कि उगेगा आदित्यनाथ बेहद नाराज हुए
बताया जा रहा है की गौतमबुद्धनगर के डीएम ने बीएन सिंह ने की अनुशासनहीनता के चलते बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच की जिम्मेदारी नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन आलोक टंडन को दी गई है फिलहाल प्रमोटी IAS बीएन सिंह को राजस्व परिषद भेजा गया,
कौन है सुहास एल वाई ?
सुहास एल वाई 2007 बैच के IAS हैं महाराजगंज, हाथरस, सोनभद्र, मथुरा, जौनपुर, आज़मगढ़ और प्रयागराज के DM रह चुके हैं. छवि साफ-सुथरी है. राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी हैं.