कोरोना वायरस के कारण दिल्ली एनसीआर में लोगों में n95 मस्क और सैनिटाइजर खरीदने की होड़ लग गई है जिसके बाद दुकानदारों ने इन मास्को दुगने और तिगने दामों पर बेचना शुरू कर दिया है ऐसा ही आज एक केस चेरी काउंटी में रहने वाले जगन सिंह कपासिया के साथ हुआ गुजरी काउंटी के केमिस्ट के यहां मास्क लेने गए तो उनको उसकी असली कीमत से 5 गुना कीमत बताई गई
जगन सिंह ने फौरन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश बेनीवाल के साथ मिलकर चेरी काउंटी पुलिस चौकी में इस कालाबाजारी की शिकायत की इसके बाद चौकी इंचार्ज अवशेष भाटी द्वारा क्षेत्र के सभी केमिस्ट शॉप को नोटिस दिया जा रहा है की आम जनता को एमआरपी से ज्यादा कीमत पर कोई भी सामान यह दवाई बेचता हुआ अगर कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी