फैक्ट चेक : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नेता का पुलिस द्वारा पिटाई का सीन आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती का नहीं बल्कि सिंघम फिल्म का है

दीपक पाण्डेय/लखनऊ डेस्क । यह रायबरेली पुलिस द्वारा आप विधायक सोमनाथ भारती की पिटाई का वीडियो नहीं है.. बल्कि फ़िल्म सिंघम का एक सीन है । रायबरेली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की पिटाई की आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं की है ।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कल से लोगो ने का दावा किया पुलिसवाले की वर्दी उतारने और योगी की मौत की बात करने वाले आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती की पुलिस ने पिटाई की और उसका फोटो लगाकर शेयर किया गया।

लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहा यह फोटो दरअसल अजय देवगन की फिल्म सिंघम का है जिसमें पुलिस वाले मिलकर एक मंत्री को बंद कमरे में पीटते हैं ऐसे में एनसीआर खबर के फैक्ट चेक में यह वायरल फोटो फेक साबित हुआ

इसी बीच सोमनाथ भारती की जमानत पर 13 तारीख को सुनवाई होगी उससे पहले उनको 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया । आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और गौतम बुध नगर महासचिव संजीव निगम ने यूपी पुलिस द्वारा सोमनाथ भारती को गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की है ।