नॉएडा में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं ये नॉएडा में होती अपराध की घटनाओं से पता चल रहा है I पुलिस कमिश्नरी बन्ने के बाद पुलिस की कार्यवाहियों में जबरदस्त तेजी आयी है लेकिन अपराधी अभी भी बेख़ौफ़ हैं बताया जा रहा है कि बीती रात 10:00 बजे के आस-पास थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 134 के जेपी कॉसमॉस अपार्टमेंट में बाहर से 6 राउंड फायरिंग किए जाने की सुचना है। यह फ्लैट दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की है, जिसे टारगेट किया गया है।
सूत्रों के अनुसार अपार्टमेंट के 17 में फ्लोर पर दिल्ली के एसीपी मयंक गोयल के फ्लैट को टारगेट करके गोली दागे गए, जिससे खिड़की के शीशे टूट गए हैं। थाना एक्सप्रेसवेे पुुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खबरों के अनुसार रात 112 नंबर पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उधर, तड़ातड़ गोली चलने की घटना से सोसाइटी में दहशत का माहौल है। वहीं, सोसाइटी निवासी रेजिडेंस में जबरदस्त सुरक्षा चुुके मान रहे हैं।
उनका स्पष्ट कहना है कि सोसाइटी में सुरक्षा के नाम पर भारी-भरकम एडवांस वसूला जाता है। उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि सोसाइटी में बाहर से आकर लोग गोली चला रहे हैं और हम सभी दशशत, भयभीत हैं। इस सोसाइटी में तकरीबन 4000 परिवार रहते हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति कुछ दिनों से आसपास रेकी कर रहा है। वह ब्लैक स्कॉर्पियो पर घूमता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस का मानना है कि वही शख्स ने संभवतः टारगेट किया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर छानबीन करने में जुटी हुई है। दिल्ली के एसीपी फिलवक्त दिल्ली में ही रह रहे हैं। उन्होंने सूचना मिलते ही अपने फ्लैट पर आये और फ्लैट में जायजा लिया।