ग्रेनो वेस्ट के बिसरख थाने क्षेत्र में सीए को गोली मारने की खबर आ रही है । बताया जा रहा है कि तिगरी में चार्डेड अकाउंट दीपक तिवारी पर उनके पड़ोसी सचिन और कपिल यादव ने मामूली विवाद के बाद हमला कर दिया। विवाद में दीपक पर गोली भी मारी गई ।
इसके बाद मौके पार पुलिस पहुंच गया है । आरोपित फरार हैं। घायल सीए को अस्पताल में भर्ती कराया गया है