ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के तत्वाधान कोरोना कोविड 19 से जागरूक करने और जरूरत मंद लोगो की मदद करने के लिए अलग-अलग 25 सोसाइटी के प्रतिनिधि को मिला कर वॉलंटियर्स ग्रुप तैयार किया गया है जिस का काम यह होगा कि सोसाइटी के अंदर जिन निवासियों को कोई भी चीज की जरुरत पड़ती है तो वह वॉलंटियर्स उनको उपलब्ध कराने में सहायता देगा जैसे कि दूध, दही, राशन मेडिकल सुविधाएं या अस्पताल जैसी सुविधाएं
नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि नोएडा एक्सटेंशन में करीब 70 सोसायटी हैं जिसमें लाखों लोग निवास करते हैं और अलग-अलग सोसायटीओं में कुछ कोरोना मरीज भी पाए गए थे जिसके चलते उन सोसायटीओं को लॉग डाउन भी किया गया इसी समस्या को देखते हुए नेफोमा टीम ने फैसला लिया की अलग-अलग सोसायटी के प्रतिनिधियों को जोड़कर एक वॉलिंटियर ग्रुप तैयार किया जाए सभी वॉलिंटियर्स ने अपनी इच्छा जताई कि वह समाज में जो लोग बिल्डर साइट पर मजदूर हैं रेहडी पट्टी वाले हैं उनको भी कोई जरूरत पड़ रही है खाने की राशन की सब्जी की या मेडिकल की तो सोसाइटी निवासियों के साथ-साथ उनको भी हमारा वॉलिंटियर्स ग्रुप मदद करेगा नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने आगे बताया कि हमने वॉलिंटियर्स की सूची जिलाधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को भेजी है कि उनके पास बनाए जा सके जिससे कि वह जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी सेवा कर सकें, अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द पास बना कर दिए जाएंगे तब तक अपने अधिकार क्षेत्र तक सभी वॉलिंटियर्स ग्रुप काम कर रहे हैं और वह करते रहेंगे अगर किसी को कोई भी समस्या रहती है तो वह हमारे नंबर 97160 25786 कॉल कर बता सकता है हमारे वॉलिंटियर उन तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे और उनकी मदद करेंगे