आज रात १२ बजे से सम्पूर्ण देश में २१ दिन का लॉकडॉउन किया जा रहा है ये घोषणा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ८ बजे देश के नाम संबोधन में कही
प्रधानमंत्री ने जोर दे कर कहा कि आने वाले ३ सप्ताह का ये लॉक डाउन जनता कर्फ्यू से आगे का होगा। ये कर्फ्यू ही है चाहे आपको जितना जरूरी हो घर से निकलने से बचिए ।
उन्होंने देश में कोराना कि भयावता को समझाते हुए कहा कि अगर २१ दिन हमने लॉक डाउन का पालन नहीं किया तो देश २१ साल पीछे चला जाएगा । उन्होंने कहा कि ये सच है कि इससे हम सबको कुछ आर्थिक नुकसान होगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा
उन्होंने इस आपदा के समय पत्रकारों को विशेष धन्यवाद दिया जो इस समय जोखिम उठाकर सभी खबरे दे रहे है । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों , पुलिस ऑर सफाई कर्मी यो के लिए भी कहा कि ये आपके हित के लिए काम कर रहे है
देश के हैल्थ इंफ्रा स्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए १५ हजार करोड़ का बजट भी केंद्र ने दिया है उन्होंने राज्यो से भी आह्वाहन किया की इस समय उनकी प्राथमिकता सिर्फ स्वास्थ्य ही होना चाहते । उन्होंने निजी स्वास्थ्य कर्मियों का भी धन्यवाद किया की वो भी साथ अा रहे है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अफवाहों से बचने की सलाह दी उन्होंने कहा इस बीमारी के दौरान कोई भी दवा बिना डाक्टर के अनुसार ही लें
२१ दिन का लॉक डाउन लंबा समय है लेकिन आपके परिवार की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है मुझे विश्वास है हर हिन्दुस्तानी इस मुश्किल की घड़ी से विजय हो कर निकलेगा।