नागरिकता कानून संशोधन और एनआरसी के खिलाफ पूरी दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली में कई स्थानों पर सड़क जाम और पथराव किया जा रहा है। आज सोमवार को दिल्ली के चांद बाग में नागरिकता कानून संशोधन का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ श्री राम के समर्थक लोग नारे लगा रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली के चांद बाग की स्थिति बहुत ही खराब नजर आ रही है।
गोकुलपुरी में हुए उपद्रव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, वहीं एक डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जाफराबाद और मौजपुर में रविवार रात बेहद हंगामा हुआ। वहां सीएए के विरोध और समर्थन वाले लोग आमने-सामने आ गए थे। कई जगहों पर हिंसा भी हुई।
दिल्ली हिंसा को देखते हुए १० इलाको में धारा १४४ लागू कर दी गयी है I पुलिस ने लोगो से अफवाहों से बचने की और शान्ति बनाये रखने की अपील की है
दिल्ली में हिंसा पर पुलिस का बयान,
मौजपुर, करदमपुरी, चांद बाग और दयालपुर इलाके में हिंसा हुई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली समेत पूरी दिल्ली के लोग शांति बरतें। लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह। पुलिस ने उपद्रवियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।