सेक्टर-52 निवासियोें ने मेट्रो स्टेशन के आस पास का दौरा कर देखा कि मेट्रो स्टेशन के आप पास ठेलें लगाने वाले ठेला लगाने के बाद फैलाये हुऐ कूड़े को साफ नही करते हैं, जिसके कारण नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर गंदगी नजर आने लगी हैं। नोएडा के सेक्टर-52 की रहने वाली अंजली सचदेवा ने ठेले लगाने वालों और ऑटो चालकों से अपील करते हुए कहा कि हम बदलेंगे तो देश बदलेगा। हमें देश को स्वच्छ बनाना है। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस मौके पर उषा सिंह, सरोज तुली, नीलम शर्मा, तरुण मिश्रा आदि सफाई कांट्रेक्टर गिरीश और उसके सफाई कर्मचारी के साथ मौजूद रहे।