noida में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर आ रही है I जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय व्यक्ति की ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तड़के सुबह 3 बजे करीब दम तोड़ा I स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस व्यक्ति को 1 दिन पहले ही नॉएडा सेक्टर ११ के मेट्रो हॉस्पिटल से यहाँ शिफ्ट किया गया था
प्रशासन ने इसको नॉएडा जिले में हुई पहली मौत माना है इससे पहले सेक्टोएर १३७ में खोड़ा के एक व्यक्ति की मौत को इसलिए नॉएडा में होने से मना कर दिया था क्योंकि खोड़ा गाजियाबाद में आता है