गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद नॉएडा ग्रेटर नॉएडा की कानून वयवस्था को बदलने का दबाब योगी सरकार पर बहुत है I जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की सिफारिश की गयी है । मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के साथ एक घंटे से अधिक चर्चा हुई है जिसके बाद दोनों जिलो में मुंबई व गुड़गांव में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली के मॉडल पर चर्चा की गई है । मुंबई में शस्त्र लाइसेंस और आबकारी की दुकानों के लाइसेंस जारी करने का अधिकार पुलिस कमिश्नर को ही दिया गया है, जबकि गुड़गांव में पुलिस को यह अधिकार नहीं है।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाना जरूरी है, लेकिन लखनऊ और नोएडा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद दो दिनों से खाली है। कैबिनेट की बैठक मंगलवार को प्रस्तावित है।