ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डन की सोसाइटी में क्षेत्र विधायक तेजपाल नागर एवं बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने CAA के समर्थन में जनसभा की I उन्होंने CAA पर लोगो को प्रधानमन्त्री मोदी के विजन को बताया
उन्होंने arihant निवासियों को बधाई देते हुए कहा की अब तो आपके बीच की प्रियंका भाटी राणा बिसरख मंडल की सदस्य है तो आप सीधे उनके जरिये अपनी समस्याए बिसरख मंडल अध्यक्ष और विधायक तेजपाल नागर तक पहुंचा सकते है
लोगो ने सोसाइटी के बाहर की सड़क ख़राब होने एवं सुरक्षा की बात उठाई जिस पर विधायक ने बताया की बाहर की सड़क भी जल्द ही ठीक हो जायेगी उससे आगे की सड़क ठीक कर दी गयी है I सुरक्षा की द्रष्टि से पुरे गौतम बुध नगर में बिसरख थाने में ही सबसे पहले ५० मोटर साइकिल दी गयी है , बीट पुलिसिंग के आने से अब निवासियो की सुरक्षा मजबूत होगी
बाद में उन्होंने प्रियंका भाटी राणा , और बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया को लोगो की समस्याओं पर निर्देश दिए I कार्यक्रम में नेफोवा के मनीष कुमार, सोसाइटी से नितिन चौधरी , प्रवेश सिंह , क्षितिज मेहरा , आर के अग्रवाल , सधन दास, कंचन देवरा, अमित श्रीवास्तव, तथा भाजपा से दिनेश बेनीवाल, शिल्पा शर्मा, सुमित बैसोया, आदित्य भटनागर, अर्चित चौधरी, सौरभ शर्मा , मुकेश चौहान , संजय भाटी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे