आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में 5th एवेन्यू गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिवंगत गौरव चंदेल के पीडित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने स्व. गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल को भरोसा दिया कि आम आदमी पार्टी आप के दुख के साथ है और हर समय आपकी सहायता के लिए आपके साथ है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि पीडित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि मुआवज़े के तौर पर दिया जाय व बच्चों के आगे की शिक्षा का सरकार की तरफ से प्रबंध किया जाय
प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल तयगी,नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार व व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव व अनिल चौधरी मौजूद रहे
