उमेश और पूनम की गिरफ्तारी के बाद गौरव चन्देल की हत्या से जुड़ी परते पूरी तरह खुल गयी है है। उमेश से मिली जानकारी के अनुसार गौरव को आशू जाट ने गोली मारी थी। बताया जा रहा है की उस रात ये तीनो ऑटो से जा रहे थे जब गौरव अपनी कार से बाहर निकल फ़ोन पर बात कर रहे थे I तीनो ने वही पर गौरव की कार लुटने का मन बनाया I लेकिन उमेश गौरव के कब्जे से निकल नहीं पाया जिसके बाद आशु जाट ने पीछे से गोली मार दी I
आपको बता दें आशू जाट के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है पिछले साल उसने भाजपा नेता राकेश शर्मा की भी गोली मारकर हत्या की थी