मेरी समझ से परे है कि तीनों प्राधिकरण फ़्लेट बॉयर्स और निवेशकों के बारे में क्यों नहीं सोचते – अन्नू खान
यमुना प्राधिकरण ने जेपी स्पोर्ट्स सिटी का आवंटन रद्द कर दिया, और अभी कुछ समय पूर्व ही नोएड़ा प्राधिकरण द्वारा यूनिटेक सेक्टर 113, 117 का भी आवंटन रद किया है मेरी समझ से परे है कि तीनों प्राधिकरण फ़्लेट बॉयर्स और निवेशकों के बारे में क्यों नहीं सोचते मेरा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण से अनुरोध है कि आवंटन रद्द करते समय फ़्लेट बॉयर्स व निवेशकों की क्या स्थिति रहेगी उसके बारे में भी अपनी राय स्पष्ट करें क्योंकि फ़्लेट बॉयर्स एवं निवेशक अपने खून पसीने की कमाई उस घर में लगाते हैं, जिंदगी भर एक सपना देखते है और प्राधिकरण अपनी नाकामी छुपाने के लिए उन हजारो फ़्लेट बॉयर्स का सपना चूर चूर कर देते है, कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर करते है, प्राधिकरण की कोई ठोस पोलिसी न होने के कारण अपना पैसा ही नही बसूल पाते है जबकि बिल्डर द्वारा अपने पेमेंट प्लान के तहत वह सारी पेमेंट फ़्लेट बॉयर्स से बसूल लेता है, इसमे गलती किसकी बिल्डर न प्राधिकरण की किश्त देता है न बैंक की, जब प्राधिकरण अपनी किश्त टाइम से नही बसूल पाता तो उसको किस्तों में जमीन दी ही क्यों थी, अब तक बिल्डर और प्राधिकरण ने फ़्लेट बॉयर्स को ही बलि का बकरा बनाया है, फ़्लेट बॉयर्स कहां जाए अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी बिल्डर को देकर आखिर में प्राधिकरण के गलत निर्णय के कारण परेशान है, प्राधिकरण को पहले फ़्लेट बॉयर्स के पैसों के बारे में सोचना चाहिए ।