एनसीआर खबर डेस्क I लिवर की परेशानी के चलते अमिताभ बच्चन तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं I सूत्रों के अनुसार उनके लीवर की समस्या के कारन उनको मंगलवार की रात २ बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था I इस बात की जानकारी परिवार के अलावा कुछ ही लोगो थी जिसके चलते बहुत कम ही लोग उनसे मिलने जा पाए हैं
दरअसल १९८२ में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन को लीवर में चोट आयी थी जिसके बाद उनका २५% लीवर ही काम करता है I
अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोडपति इस समय टीवी पर सबसे लोकप्रीत कार्यक्रमों में से एक हैं I बीते २० सालो में इस कार्यक्रम के जरिये अमिताभ ने ने अपने अनोखे अंदाज में ही इस कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाया है I
वहीं ताजा खबरों के अनुसार बिग बी नानावती अस्पताल में भर्ती होने नहीं बल्कि नियमित जांच के लिए गए थे। बीते कुछ सालों में अमिताभ बच्चन फेफड़ों और पेट की समस्या से जुझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें समय-समय पर नियमित जांच के लिए जाना पड़ता है। वहीं अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया अकाउंट भी इस बात को साबित करता है कि वह नानावती अस्पताल में भर्ती होने नहीं बल्कि नियमित जांच के लिए गए थे।