नॉएडा में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर, श्रमिक रहते हैं और लॉक डाउन में अब घर जाना चाहते है । ऐसे में जिला प्रशासन ने मजदूरों को घर भेजने की कवायद शुरू कर दिया है। शुक्रवार से चलने वाली 5 विशेष ट्रेनों को लेकर दादरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया है ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मजदूरों को घर भेजे जाने की तैयारी की जा सके।
डीएम गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई ने रेलवे के अधिकारियों के साथ दादरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला अधिकारी, डीसीपी, एडीएम रेलवे विभाग के अधिकार की मौजूदगी में इस बाबत विचार विमर्श किया गया।