main newsनोएडा

हर्षोल्लास से मनाया गया नोएडा मे भाजपा का स्थापना दिवस

भाजपा कार्यालय सेक्टर 116 पर भाजपा का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, ज़िला अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं ज़िला प्रभारी बसंत त्यागी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत प्रभातफेरी का आयोजन हुआ जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन हुआ जिसके लिए एल.ई.डी की व्यवस्था की गयी थी, जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने ज़िला कार्यालय पर एक साथ सुना।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भाजपा नेक नीयत और नेक इरादों के साथ कार्य कर रही है, इसलिए उसे जनता का भरपूर आशीर्वाद भी मिल रहा है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के हितों और उनके उत्थान के लिए काम करना हमारी पार्टी के मूल संस्कार हैं। देश में दो तरह की राजनीति चल रही है। एक है- परिवारभक्ति की और दूसरी है- भाजपा की राष्ट्रभक्ति की। हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ-साथ चलती है।

ज़िला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने भी स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा जिस तरह से भाजपा ने नॉएडा में प्रचंड जीत दर्ज करी है उससे हम सभी को गौरवान्वित किया है। ये कार्यक्रम आज ज़िले के साथ साथ हर मंडल पर भी मनाया गया, जिसमें शहीद भगत सिंह मंडल में सेक्टर 110 मार्केट, सरस्वती शिशु मंडल में धवलगिरी सेक्टर 11, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में सेक्टर 116, महाराणा प्रताप मंडल के गिजोड़ गाँव, कृष्णा नगर मंडल में बुद्धविहार, चौटपूर कॉलोनी, अटल बिहारी वाजपायी मंडल में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40, सैनिक विहार मंडल मे सदरपुर कॉलोनी, दीन दयाल उपाध्याय मंडल में सेक्टर 27 पर आयोजित हुआ।

स्थापना दिवस के मौक़े पर पार्टी प्रदेश में माइक्रो डोनेशन भी शुरू किया है, जो नमो ऐप के माध्यम से शुरू होगा जहां लोग नमो ऐप से डोनेशन कर सकते हैं। ये डोनेशन 5 रुपए से ले कर 1000 रुपए तक कर सकते हैं।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button