एनसीआर खबर डेस्क I कल देर रात राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 370 एक खंड को छोड़ कर सभी खंड हटाने का आदेश दे दिया। कल रात से ही केंद्र के सारे कानून जम्मू-कश्मीर में लागू हो गए। आज की सुबह अखंड भारत की एक नई सुबह है। इससे पहले कल लोकसभा में ३६६ वोट के साथ जम्मू कश्मीर पुर्नगठन विधयेक को पास कर दिया गया
आपको बता दे की राज्य सभा इसे पहले ही पास कर चुकी है I जम्मू कश्मीर के जम्मू और लद्दाख रीजन समेत देश भर में इसको लेकर खुशियाँ मनाई जा रही है I कल ही बिल पास होने के बाद अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को लेकर ज़रूरी मीटिंग्स की
मोदी सरकार ‘मिशन कश्मीर’ के अगले चरण में कश्मीर पैकेज का ऐलान करेगी। सूत्रों के अनुसार, 15 अगस्त से पहले मोदी सरकार इसका ऐलान कर सकती है। इस पैकेज को सरकार घाटी में विश्वास बहाल करने की कोशिशों के तौर पर पेश करेगी। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद लगातार एक के बाद कदम उठाने की योजना भी बनाई है। सूत्रों के अनुसार, सरकार के मंत्री लगातार अगले कई महीने तक वहां का दौरा करते रहेंगे। इसकी शुरुआत खुद होम मिनिस्टर अमित शाह करेंगे। वह संसद सत्र के बाद जाएंगे।