main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

नेफोमा ने की उ०प्र० रेरा अध्यक्ष से मुलाकात, रेरा के ऑर्डर के बाद भी बिल्डर नही कर रहे प्रोजेक्टो पर काम, कैसे मिलेंगे अटके फ़्लेट

ग्रेटर नोएड़ा नेफोमा टीम ने आज उत्तर प्रदेश रेरा के अध्यक्ष राजीव कुमार से ग्रेटर नोएडा ऑफिस में मुलाकात कर कई सोसायटीओं की समस्याएं को सामने उठाया और उनकी समाधान करने के लिए रेरा अध्यक्ष से निवेदन किया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ज्यादातर बिल्डर अपने मन मुताबिक मेंटेनेंस चार्ज वसूल रहे हैं और जैसे कि गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू में पहले रुपए 1.15 पैसे प्रति स्क्वायर फीट चार्ज बिल्डर ले रहा था 29 अगस्त 2019 को बिल्डर ने नोटिस जारी कर दिया कि अब ₹2 60 पैसे प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मेंटेनेंस चार्ज देनी होगी व सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए भी सोसाइटी निवासियों को बाध्य किया जा रहा है जबकि फ़्लेट बेचते समय सीसीटीवी, इंटरकॉम, जिम, क्लब, अन्य सुविधाओं का बिल्डर वादा करता है दूसरी शिकायत में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया के शिवालिक होम सेक्टर 16सी में स्थित प्रोजेक्ट रेरा ने बिल्डर को आदेश दिया था कि दिसंबर 2019 में फ्लैट की पजेशन देगा लेकिन बिल्डर की साइट पर जैसा कि नेफोमा के साथ मे आए फ़्लेट बायर्न ने बताया 2 साल से काम बंद है और बिल्डर ऑफिस में बिल्कुल भी मिलता नहीं है तो आज रेरा अध्यक्ष से बॉयर्स ने पूछा कि जब बिल्डर साईट पर काम ही नही करेगा तो फ़्लेट कैसे मिलेंगे, सैकड़ों फ्लैट बायर्स के पैसे लेकर बिल्डर बैठा हुआ है और 2 फ्लोर तक की ही काम हो पाया है तो 2019 दिसंबर तक बिल्डर फ्लैट कैसे दे पाएगा
रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अगर कोई बिल्डर साइट पर कार्य कर नहीं रहा है और उसका आर्डर रेरा ने दे दिया है कि वह 2 साल में घर दे देगा और 2 साल के बाद उसका टाइम निकल जाता है तो अगर बॉयर्स चाहेगा कि उसका रिफंड उस डेट से कर दे तो उसकी आरसी जारी रेरा कर देगा और जो पेनल्टी रेरा के मुताबिक बनती होगी वह रेरा बॉयर्स को दिलाएगा, रेरा बॉयर्स के लिए बना है हम सभी फ़्लेट बॉयर्स को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे है
नेफोमा महासचिव रश्मि पांडे ने बताया कि रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने आश्वासन दिया है कि दोनों शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जाएगा और कार्रवाई कराने का प्रयास करेंगे, मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, शिवालिक होम्स के फ़्लेट बॉयर्स संदीप शाह, शैलेन्द्र, गेलेक्सी नोर्थ एवेन्यू बॉयर्स विजयंत कुमार आदि शामिल हुए ।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button