एनसीआर खबर डेस्क I आखिर कार मोदी सरकार ने अपने दुसरे कार्यकाल में तीन तलाक बिल को पास करा लिया है I बिल के समर्थन में ९९ वोट पड़े और विपक्ष में 84 वोट पड़े Iअब ये राष्ट्र पति के पास जाएगा
इससे पहले गुलाम नबी आज़ाद , दिग्विजय समेत विअप्क्ष के सभी एमेंडमेंट गिर गये I गुलाम नबी आज़ाद ने कहा की हम चाहते है की इसको कमिटी में भेजा जाए लेकिन ये नहीं हुआ इसलिए कांग्रेस इसके खिलाफ वोत करेगी
इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने आज विपक्ष को आड़े हाथो लिया I बार-बार सुप्रीम कोर्ट की बात की जा रही है, हमने कभी नहीं कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट को फैसले की वजह से यह कानून ला रहे हैं उन्होंने मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि तीन तलाक पर सुनवाई के दौरान पीएम ने मुझे सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम बेटियों के साथ खड़ा रहने को कहा था उन्होंने कहा पैगंबर मोहम्मद भी 3 तलाक के खिलाफ थे, लेकिन हम 6 घंटे से यहां बहस कर रहे हैं विपक्ष के लोग तीन तलाक को गलत तो कहते हैं और फिर ‘लेकिन’ लगा देते है , कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा शाह बानो (1986) से शायरा बानो (2019) तक कांग्रेस वहीं खड़ी है 1986 के बाद कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला है, गुलाम नबीं आजाद को इस पर सोचना चाहिए