ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में अवैध बिल्डिंग निर्माण पर मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला आने के बाद पुलिस ने वैध कॉलोनी बनाने वाले 30 बिल्डरों के ख़िलाफ़ FIR कराकर NSA के तहत जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है
पुलिस की जांच व अथॉरिटी अधिकारियों से बातचीत के बाद शाहबेरी में अवैध निर्माण कर उन्हें बेचने वाले 252 लोगों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 30 बिल्डरों व प्रॉपर्टी डीलरों को गिरफ्तार करने के निर्देश मिले हैं। 25 हजार के इनामी एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। सभी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीते वर्ष 17 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में दो अवैध इमारतें जमींदोज हो गईं थीं। जिनमें रहने वाले 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हादसे के बाद हरकत में आई अथॉरिटी ने शाहबेरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध इमारतें बनाने व बेचने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे।