एनसीआर खबर डेस्क I दिल्ली में कल रात लिंचिग की एक फ्वाह के बाद दिल्ली ६ के चांदनी चौक में मुसलमानों की भीड़ जमा हो गयी सोशल मीडिया पर आये विडियो की खबरों में देखा जा रहा है की भीड़ ने अल्लाह हु अकबर के नारे लगाये है I उसके बाद मंदिर में तोड़ फोड़ करने के विडियो भी दिखाई दिए
आज दिन में दिल्ली के MLA कपिल मिश्रा ने एक tweet किया
ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं। यह घटना कल की है, जब धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर वहाँ की मूर्तियों को तोड़ा है। यह काम बदमाशों या गुंडों ने नहीं बल्कि सैकड़ो स्थानीय लोगों की भीड़ ने किया है। उन्होंने अपने धर्म के नारे लगाते हुए मंदिर तोड़ा डाला
स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले साज़िश के तहत यह अफवाह फैलाई गई कि एक मुस्लिम व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या (मॉब लिंचिंग) कर दी गई है और उससे जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ बुलवाया गया है। इसके बाद गुस्साई मुस्लिम मॉब मंदिर में घुस आए और उन्होंने प्रतिमाओं को विखंडित करने के साथ-साथ मंदिर में तोड़-फोड़ की।