गौतम बुध नगर में चुनाव प्रचार जोरो पर है ऐसे में लोगो में उत्सुकता है की आखिर उनके प्रत्याशी कितना पैसा इस चुनाव में खर्च कर रहे है I ऐसे में प्रशासन को दिए ब्योरे के अनुसार अभी तक गौतम बुध नगर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा अपने प्रचार-प्रसार पर रोजाना औसतन डेढ़ लाख रुपये खर्च कर रहे हैं। नामांकन के बाद दस दिन में वह 17.72 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं।
प्रशासन के अनुसार उनके बाद दूसरे नंबर पर गठबंधन प्रत्याशी सतवीर नागर और तीसरे पर कांग्रेस अरविन्द सिंह चौहान हैं। जो रोजाना लगभग 90 हजार रुपए खर्च कर रहे हैं। सतबीर नागर अब तक 8.73 लाख रूपए खर्च कर चुके है
आपको जानकारी दें दें की लोकसभा में अधिकतम प्रचार खर्च 70 लाख रुपए तक करने की छूट भारत निर्वाचन आयोग ने दी है। हालाँकि कल एक न्यूज़ चैनेल के स्टिंग में बीजेपी के एक सांसद उदित राज ने ५ करोर तक खर्च करने की बात कही थी I इससे पहले बिहार के एक सांसद भी १० करोर तक खर्च होने की बात मान चुके है