सुदीक्षा भाटी के घर नेताओं का पहुंचना जारी है लेकिन ३ दिन बीत जाने के बाद गौतमबुद्ध नगर के भाजपा सांसद का वहां ना पहुंचना क्षेत्र के लोगो को बहुत अखर रहा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके लापता होने और उनको सुदीक्षा भाटी के यहाँ लाने वाले को 1 लाख के इनाम की घोषणा भी की गयी है I
सांसद के प्रति लोगो की नाराजगी का फायदा विपक्ष भी उठाने में लग गया है ऐसे में समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता और वकील श्याम सिंह भाटी ने कहा, ‘मौत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनके परिवारवालों से मिलने के लिए स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा नहीं पहुंचे हैं। सुदीक्षा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सांसद को उनके परिवारवालों से मिलना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘जो भी डॉ. महेश शर्मा को सुदीक्षा भाटी के घर लेकर आएगा, उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा।