यूएई ने घोषणा किया है कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां के सर्वोच्च सम्मान में से एक ‘जायेद मेडल’ से नवाजेगा। यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद ने अपने ट्वीट द्वारा इसकी जानकारी दी है। क्राउन प्रिंस ने कहा कि भारत के साथ हमारे एतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंध हैं और इन संबंधों को और मजबूत करने में मेरे मित्र और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायेद मेडल से सम्मानित करने का फैसला लिया है। मोदी 20 अप्रैल को वहाँ जाने वाले हैं जहां वे एक मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस मंदिर के लिए यूएई ने 2016 में उनकी यात्रा के दौरान जमीन दिया था।