लोग पशु प्रेम और मानवता की बातें करते हैं और कई बार पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों के लिए बड़ी-बड़ी लाइयां लड़ लेता है लेकिन ऐसे ही मानवता और पशु प्रेम को शर्मसार करने वाला वाक्या मेरठ में हुआ ऐसा लगता है अब यह पशु प्रेम सनक में बदलता जा रहा है
मेरठ से मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर स्थित कैलाश वाटिका में कुत्तों के लिए रोटी ना बनाने पर कुत्ता प्रेमी एक युवक ने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी है
बताया जा रहा है कि कैलाश वाटिका में आशीष पुत्र सुरेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन के साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है पुलिस के अनुसार युवक ने अपनी बहन पारुल को कुत्तों के लिए रोटी बनाने को कहा जिस पर उसने इंकार कर दिया जिसके बाद दोनों में आपस में विवाद हुआ और इस विवाद के चलते आशीष ने अपनी पिस्टल से पारुल को पहले सिर में और दूसरी गोली सीने में मार दी जिसके कारण पारुल की मौत मौके पर ही हो गई गोली की आवाज सुनकर उसकी मां और आसपास से लोग वहां पहुंचे जहां पर उनका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने वहां पहुंचकर आशीष को गिरफ्तार कर लिया