नॉएडा में सेक्टर ४० में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के बौद्धिक, राजनीतिक, उद्यमी, व्यापारी एवं गणमान्य लोगं शामिल हुए । होली सिर्फ चंदन और फूल से खेली गई । पर्यावरण का ख्याल रखा गया ।
लोगों ने संकल्प लिया कि जिस प्यार मोहब्बत के साथ होली मिलन कार्यक्रम में एक दूसरे से हंसी खुशी मिल रहे हैं यही प्यार मोहब्बत चुनाव होने के बावजूद भी समाज में बना रहेगा ।सी ए ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है इससे मिलजुलकर मनाना चाहिए । विशिष्ट अतिथि मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता एवं सुदर्शन सरीन थे । इसके अलावा ध्रुव अग्रवाल शैलेंद्र वर्णवाल रविकांत मिश्रा, उषा ठाकुर सुजीत केसरवानी, रेखा गुप्ता, वीरेश तिवारी शिवलाल जी, सुशील सिंह, मनीष अग्रवाल अजीत जी आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए ।