एनसीआर खबर डेस्क I गौतम बुध नगर में आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले ही में बड़ा झटका लगा है। गौतमबुद्धनगर से पार्टी की उम्मीदवार घोषित की गई श्वेता शर्मा का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। सोमवार को जब श्वेता नामांकन दर्ज कराने गईं तो उनके प्रस्तावकों की संख्या कम थी इसके बाद स्क्रूटनी के बाद आज उनका नामांकन खारिज कर दिया।
चुनावी प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले लोगो के अनुसार जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टी से ताल्लुक नहीं रखता है तो उसे नामांकन दर्ज कराते समय कम से कम 10 प्रस्तावकों की जरूरत होती है।ऐसे में चूँकि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी नहीं हैं इसलिए आज शाम चार बजे उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।
गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव के लिए हुए 21 नामांकन पत्रों में से कुल 8 रद्द हो गए हैं और अब केवल 13 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं।